नया Bajaj Chetak Urbane 2024 जो कम कीमत में दे रहा है ज्यादा रेंज, बिल्ड क्वालिटी में है सबसे आगे, बजाज ने किया धमाका जल्दी जानो पूरी डिटेल्स

By Meet Bhanderi

Updated On:

Bajaj Chetak Urbane

हैलो दोस्तों, Bajaj की तरफ से 2024 का नया Bajaj Chetak Urbane वेरिएंट लॉन्च हो चुका है, जिसके बारे में इस लेख में डिटेल्स में जानने वाले है। इस स्कूटर को मार्केट का बहुत ही अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक स्कूटर कह सकते है। हैयेश्ट रेंज, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में हमें एक बड़ा बैटरी पैक देखने के लिए मिलता है, जिसकी वजह से ये शानदार रेंज प्रोवाइड करता है, और जीस प्राइस पॉइंट पर आपको ये मिलने वाला है, इतनी रेंज देने वाला और कोई स्कूटर मार्केट में आपको नहीं मिलेगा। इस लेख में हम Bajaj Chetak Urbane Standard वेरीअन्ट के बारे में जानने वाले है।

Bajaj Chetak Urbane की बैटरी और मोटर

सबसे खास इस स्कूटर के बैटरी और मोटर की बात करे तो इसमे लिथीअम आयन टाइप की 2.88 kWh की बैटरी मिल जाती है, जो वोटर प्रूफिंग रेटिंग IP67 के साथ मिलती है। इसको 0-100% चार्ज होने में 4.5 घंटे का समय लग जाता है। अब मोटर की बात करे तो BLDC टाइप की 4.2 kW पावर वाली मोटर मिल जाती है, जो Hub मोटर मिलती है। ये स्कूटर सिंगल चार्ज पर 113 km की क्लाम्ड रेंज प्रवाइड करती है, और 63 km/hr की टॉप स्पीड देता है।

Bajaj Chetak Urbane
Bajaj Chetak Urbane

Bajaj Chetak Urbane के फीचर्स

  • इस स्कूटर में हमे LCD डिजिटल इन्सट्रूमेंट कंसोल मिल जाता है। 
  • इसमे स्पीडोमीटर, ट्रिपमीटर और ओड़ोमीटर, बैटरी स्टैटस, करंट मोड़ और क्लॉक जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते है।
  • इसमे Bluetooth कनेक्टिविटी भी देखने को मिल जाती है।
  • USB चार्जिंग पोर्ट भी मिल जाता है, जिससे आप अपना मोबाईल वगेरा चार्ज कर सकोगे।
  • इसमे कम्बाइन ब्रेकिंग सिस्टम देखने को मिल जाती है।
  • इसमे Pass स्विच देखने को मिल जाती है।
  • इसमे केरी हुक और पेसेन्जर फुटरेस्ट भी मिल जाता है।
  • इस स्कूटर में Fob Key भी मिल जाती है।
  • सबसे अच्छी बात 21 लिटर का बूटस्पेस मिल जाता है।

Bajaj Chetak Urbane का लुक और डिजाइन

सबसे पहले बिल्ड क्वालिटी की बात करें तो पूरी मेटल बॉडी यहाँ पर मिलने वाली है, जो की बहुत अच्छी बात है। ज्यादातर इलेक्ट्रिक स्कूटर में फाइबर या प्लास्टिक बॉडी ही मिलती है। Front में LED हेडलाइट, LED DRLs और LED टर्न इंडीकेटर देखने को मिल जाते है। अब बात करे Bajaj Chetak Urbane के रीयर साइड की तो वहा पे LED टैललाइट और टर्न इंडीकेटर देखने को मिल जाते है।

इस स्कूटर में मिल रहे Color Option:

  • Matte Coarse Grey
  • Ebony Black
  • Brooklyn Black
  • Indigo Metallic
  • Cyber White

Bajaj Chetak Urbane का टायर, ब्रेक और सस्पेन्शन

टायर की बात करे तो फ्रन्ट में 90/90-12 साइज़ का ट्यूबलेस टायर देखने को मिल जाता है, और 304.8 mm का Alloy व्हील मिल जाता है। इसमे फ्रन्ट में Drum ब्रेक और Single Sided Leading Link सस्पेन्शन मिल जाता है। बड़ा स मड गार्ड भी मिल जाता है। रीयर में 90/100-12 साइज़ का ट्यूबलेस टायर देखने को मिल जाता है, और 304.8 mm का अलॉइ व्हील मिल जाता है। वही इसमे रीयर में भी Drum ब्रेक ही मिल जाती है, और Offset Mono Shock सस्पेन्शन देखने को मिल जाता है। रीयर में बड़ियासा ग्रैब हैन्डल देखने को मिल जाता है।

Bajaj Chetak Urbane की डाईमेंसन

अब बात करे Bajaj Chetak Urbane के डाईमेंसन की तो इसमे 1894 mm की लेंथ मिल जाती है, 1330 mm का व्हीलबेस मिल जाता है, 760 mm की सैडल हाइट मिल जाती है, और 160 mm का ग्राउन्ड क्लीयरन्स मिल जाता है। इस स्कूटर का टोटल वैट 284 kg ह, और कर्ब वैट 134 kg का है।

Bajaj Chetak Urbane
Bajaj Chetak Urbane

Bajaj Chetak Urbane की प्राइस और वॉरन्टी

अब बात की जाए Bajaj Chetak Urbane Standard के प्राइस की तो इसकी एक्स शोरूम प्राइस 1,23,000 के आसपास देखने को मिल रही है, और इसकी ऑनरोड प्राइस दिल्ली में 1,29,000 के आसपास देखने को मिल जाएगी। अब बात करे इस स्कूटर के वॉरन्टी की तो इसमे कंपनी की तरफ से 3 साल और 50,000 km की वॉरन्टी ऑफर की जा रही है।

Bajaj Chetak Urbane Specification

Battery2.88 kWh Li-ion
MotorBLDC 4.2 kW
Range113 Km Claimed
Top Speed63 Km/hr
Charging Time4.5 Hour
Instrument ConsoleLDC Digital
Bluetooth ConnectivityYes
USB PortYes
LightingAll LED with DRL
Boot Space21 Litre
Tyre12 Inch Tubeless
CBSYes
BrakingDrum
Warranty3 Year or 50,000 Km

Related Posts

Tvs iQube ST प्रीमियम टेक्निकल फीचर्स के साथ है एक बढ़िया ऑप्शन, 100 Km रेंज के साथ म्यूजिक कंट्रोल और मोबाईल एप्लीकैशन भी

Bajaj Chetak 2901 Metal body के साथ मार्केट में हो रही है बम्पर बिक्री, दे रहा है 123 Km की रेंज, लोग कर रहे है बुक

You Might Also Like

Leave a Comment