Joy e-bike Wolf अब पेट्रोल को गुड बाय बोल ही दो, क्योंकि ये सिर्फ इतनी कीमत में दे रही है 90 km की रेंज और बहोत सारे फीचर्स, अभी जाने

By Meet Bhanderi

Updated On:

Joy e-bike Wolf E-scooter

Joy कंपनी के कई ई-स्कूटर मार्केट में अवैलेबल है, लेकिन आज हम Joy e-bike Wolf के बारे में डिटेल्स में बात करने वाले है, जो एक नॉन रजिस्टर वीइकल में आती है, और इसमे लाईसेन्स की भी जरूरत नहीं है। इसका जो स्पोर्टी लुक है वो काफी बढ़िया लगता है, और लोगों को पसंद आता है। चलिए जानते है की इसमे क्या क्या दिया गया है? ये रेंज कितनी देता है? फीचर्स क्या दिए है? प्राइस पॉइंट क्या है? सब स्टेप बाइ स्टेप जानेंगे। तो इस लेख में हम Joy Wolf Eco वेरीअन्ट के बारे में जानने वाले है।

Joy e-bike Wolf का लुक और डिजाइन

सबसे पहले इसके फ्रन्ट लुक की बात करे तो इसमे जो आपको LED DRL दिए गए है, जिससे आपकी रोड प्रेसेंटस काफी ज्यादा बढ़ जाता है। इसका डिजाइन डबल कलर में दिख जाता है। फ्रन्ट में हेडलाइट के ऊपर भी LED DRLs दिए गए है, यानि की दो जगह DRL दिए गए है। LED हेडलाइट मिलती है, जिसकी प्लेसमेंट भी दोनों तरफ दी गई है।, LED टर्न सिग्नल इंडीकेटर मिल जाते है। अब बात करे इसके रीयर लुक की तो ये पीछे से भी एकदम स्पोर्टी लगती है। मड गार्ड के ऊपर बढ़िया डिजाइन दिया गया है, जो इसकी रियर को एक प्रीमियम लुक देता है। रेयर में LED में टैललाइट और इंडीकेटर मिल जाते है।

Joy e-bike Wolf में उपलब्ध Color Option

  • Black With Red
  • Red
  • Black With Orange
  • Grey With Orange
  • Red Wih White

Joy e-bike Wolf टायर, ब्रेक और सस्पेन्शन

Joy e-bike Wolf के टायर की बात करे तो फ्रन्ट में 3.00-10 साइज़ का ट्यूबलेस टायर देखने को मिल जाता है, वही 254 mm का Alloy व्हील मिल जाता है। फ्रन्ट टायर में Disc ब्रेक मिल जाती है। फ्रन्ट में Hydraulic सस्पेन्शन देखने को मिल जाता है। रीयर में भी  3.00-10 साइज़ का टायर मिलता है, और 254 mm का अलॉइ व्हील मिल जाता है। वही रीयर में भी Disc ब्रेक मिल जाती है। पीछे भी Hydraulic सस्पेन्शन मिल जाता है।

Joy e-bike Wolf की बैटरी और मोटर

अब बात करते है Joy e-bike Wolf की बैटरी और मोटर की तो इसमे Li-ion टाइप की 1.38 kWh की बैटरी मिल जाती है, जिसको फूल चार्ज होने में 3 से 3.5 घंटे के समय लगता है। इस स्कूटर की मोटर की बात करे तो इसमे Brushless DC टाइप की 1 kW पावर वाली मोटर मिल जाती है, जो की Hub मोटर में आती है। वही इस स्कूटर में सिंगल चार्ज पर 90 km की रेंज मिल जाती है। और 46 km/hr की टॉप स्पीड मिल जाती है।

Joy e-bike Wolf के फीचर्स

Joy e-bike Wolf के फीचर्स की बात करे तो इसमे 4 इंच का LCD इन्सट्रूमेंट कंसोल मिल जाता है, जिसमे स्पीडोमीटर, ओड़ोमीटर, ट्रिमीटर, राइडिंग मोड्स, बैटरी स्टैटस जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते है। इसमे लो बैटरी अलर्ट और एंटी थेफ्ट अलार्म भी दिया गया है, USB चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है। इसमे 1.6 m का टर्निंग रेडिअस मिल जाता ह। पेसेन्जर फुटरेस्ट मिल जाता है।

Joy e-bike Wolf की डाईमेंसन

इस ईवी स्कूटर के डाईमेंसन की बात करे तो इसमे 1830 mm की लेंथ देखने को मिलती है, 1115 mm का हाइट मिल जाता है, 720 mm की विड्थ देखने को मिल जाती है, और 1305 mm का व्हीलबेस मिल जाता है। अब बात करे इसके ग्राउन्ड क्लीयरन्स की तो इसमे 175 mm का ग्राउन्ड क्लीयरन्स मिल जाता है। इसका कर्ब वैट 81 kg का है, और इसकी लोड उठाने की कपैसिटी 140 kg की है।

Joy e-bike Wolf की प्राइस और वॉरन्टी

Joy e-bike Wolf की प्राइस की बात करे तो इसकी एक्स शोरूम प्राइस 91,400 के आसपास है, और इसकी ऑनरॉड प्राइस दिल्ली में 95,300 के आसपास देखने को मिल जाएगी, वही बेंगलोर में 1 लाख के ऊपर चली जाएगी। इस ईवी स्कूटर में मोटर पर 1 साल की वॉरन्टी मिल जाती है, और बैटरी और वीइकल की वॉरन्टी की कोय इनफार्मेशन नहीं है।

Joy e-bike Wolf Specification

Battery1.38 kWh Li-ion
MotorBLDC 1 kW
Range90 Km Claimed
Top Speed46 Km/hr
Charging Time3.5 Hour
Instrument Console4 Inch LCD
USB Charging PortYes
Anti Theft AlarmYes
Riding ModesYes
LightingAll LED
Tyre10 Inch Tubeless
BrakingDisc

Related Posts

New Bajaj Chetak Urbane 2024 कम कीमत में ज्यादा रेंज, बिल्ड क्वालिटी में है सबसे आगे, बजाज ने किया धमाका जल्दी जानो पूरी डिटेल्स

Tvs iQube ST प्रीमियम टेक्निकल फीचर्स के साथ है एक बढ़िया ऑप्शन, 100 Km रेंज के साथ म्यूजिक कंट्रोल और मोबाईल एप्लीकैशन भी

You Might Also Like

Leave a Comment