TVS Jupiter 110 2024 New Model बढ़िया माइलिज के साथ डिजिटल डिस्प्ले, Bluetooth, Call और SMS, लेकिन प्राइस सिर्फ इतनी

By Meet Bhanderi

Updated On:

TVS Jupiter 110

नमस्कार दोस्तों, इस लेख में हम TVS के एक और अच्छे और दमदार स्कूटर के बारे में बात करने वाले है, जिसका नेम है TVS Jupiter 110, वैसे इसके चार वेरीअन्ट उपलब्ध है, लेकिन आज हम इस लेख में स्पेशली TVS Jupiter Disc SmartXonnect जो की टॉप मोडेल है, इसके बारे में डिटेल्स में बात करने वाले है। आखिर इस स्कूटर में हमे क्या क्या खास टेक्नॉलोजी मिलने वाली है? इंजन कैसा है? माइलेज कितनी देने वाला है? और इसकी प्राइस क्या रहने वाली है? सब पॉइंट डिस्कस करेंगे।

TVS Jupiter 110 लुक और डिजाइन

सबसे पहले TVS Jupiter 110 के फ्रन्ट सेक्शन की बात करे तो काफी अलग डिजाइन करके नया लुक दिया गया है। फ्रन्ट में LED हेडलाइट मिल जाती है, LED टर्न एंडीकेटर दिए गए है। अब इस स्कूटर के रेयर सेक्शन की बात करे तो पीछे से भी एकदम प्रीमियम लुक दिया गया है। रेयर में LED टैललाइट और LED टर्न इंडीकेटर देखने को मिल जाते है।

TVS Jupiter 110
TVS Jupiter 110

इस स्कूटर के Color Option नीचे मुजब उपलब्ध है।

  • Galactic Copper Matte
  • Dawn Blue Matte
  • Starlight Blue Gloss
  • Lunar White Gloss
  • Meteor Red Gloss
  • Titanium Grey Matte

TVS Jupiter 110 टायर, ब्रेक और सस्पेन्शन

टायर के बारे में जाने तो फ्रन्ट में 90/90-12 का ट्यूबलेस टायर और 304.8 mm का Alloy वहील मिल जाता है। फ्रन्ट में 220 mm की Disc ब्रेक और Telescopic hydraulic सस्पेन्शन मिल जाता है। फ्रन्ट में बढ़िया मड गार्ड भी मिल जाता है। रेयर में भी 90/90-12 साइज़ का ट्यूबलेस टायर और 304.8 mm का अलॉइ व्हील मिल जाता है। रेयर में 130 mm की Drum ब्रेक मिल जाती है, और Twin tube shock absorber 3 स्टेप एडजस्टेबल सस्पेन्शन मिल जाता है। पीछे बढ़िया ग्रैब हैन्डल मिल जाता है।

TVS Jupiter 110 का इंजन

अब TVS Jupiter 110 टोप मोडेल के इंजन की बात करे तो इसमे 113.3 cc का सिंगल सिलिन्डर के साथ 4 स्ट्रोक, एयर कूल्ड, स्पार्क इग्निशन इंजन मिलता है। यह इंजन 8.02 PS का पावर और 9.8 Nm का टॉर्क जेनरैट करता है। इसमे किक स्टार्ट और सेल्फ स्टार्ट दोनों ऑप्शन मिलते है। इसमे CVT गेयर बॉक्स मिलता है। इस स्कूटर में 12V / 5AH की बैटरी भी मिल जाती है। इस स्कूटर में हमे 82 kmph की टॉप स्पीड मिल जाती है।

TVS Jupiter 110 के फीचर्स

इस स्कूटर के फीचर्स की बात करे तो इसमे Digital इन्सट्रूमेंट कंसोल मिल जाता है, जिसमे स्पीडोमीटर, ओड़ोमीटर, ट्रिपमीटर, टेकोमीटर, क्लॉक, फ्यूल इंडीकेटर जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते है। वही इसमे Bluetooth कनेक्टिविटी भी मिल जाती है, Call/SMS अलर्ट मिल जाता है, नेवीगेशन, USB चार्जिंग पोर्ट, फाइन्ड माइ वीइकल, वॉयस आसिस्टन्ट, मोबाईल ऐप्लीकैशन जैसे फीचर्स भी मिल जाते है। इसमे सीट ओपनिंग स्विच, शटर लॉक, और पास स्विच भी मिल जाती है।

TVS Jupiter 110 की डाईमेंसन

अब TVS Jupiter 110 के डाईमेंसन डिटेल्स की बात करे तो इसमे 1158 mm की हाइट मिल जाती है, 665 mm की विड्थ मिल जाती है, 1848 mm की लेंथ मिल जाती है, 1275 mm का व्हील बेस मिलता है, और 163 mm का ग्राउन्ड क्लीयरन्स मिलता है। इसका कर्ब वैट 105 kg का है, और सबसे खास इसमे 33 लिटर का बूट स्पेस मिल जाता है, जिसमे काफी सर समान स्टोर हो सकता है।

TVS Jupiter 110
TVS Jupiter 110

TVS Jupiter 110 की किंमत

TVS Jupiter Disc SmartXonnect के प्राइस को भी जाने तो इसकी एक्स शोरूम प्राइस 90,250 है, और इसकी ऑनरोड प्राइस कोलकत्ता में 1,04,600 के आसपास देखने को मिल जाएगी। स्कूटर के स्पेक्स हो जानके प्राइस तो काफी सही लग रही है।

TVS Jupiter 110 Specs

Engine113 cc, Single cylinder, air cooled, 4 stroke, Spark ignition
Power8 PS
Torque9.8 Nm
Top Speed82 Kmph
Instrument ConsoleDigital
BluetoothYes
Call & SMSYes
ClockYes
USB Charging PortYes
Boot Space33 Litre
LightingHeadlight – LED, Taillight – LED, Turn Indicator – LED
WheelAlloy
BrakeFront – Disc, Rear – Drum

Related Posts

Tvs iQube ST प्रीमियम टेक्निकल फीचर्स के साथ है एक बढ़िया ऑप्शन, 100 Km रेंज के साथ म्यूजिक कंट्रोल और मोबाईल एप्लीकैशन भी

Joy e-bike Wolf अब पेट्रोल को गुड बाय बोल ही दो, क्योंकि ये सिर्फ इतनी कीमत में दे रही है 90 km की रेंज और बहोत सारे फीचर्स, अभी जाने

You Might Also Like

Leave a Comment