Deltic Drixx एक ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर जिसमे, 90 Km की रेंज, स्टूडेंट के लिए है माना जाता है बेस्ट, जिसमें रेजिस्ट्रैशन की कोई जरूरत नहीं

By Meet Bhanderi

Updated On:

Deltic Drixx LFP

Deltic की तरफ से एक और दमदार और डैशिंग लुक के साथ इंडिया की सड़कों पर दौड़ता इलेक्ट्रिक स्कूटर जिसक नेम है, Deltic Drixx LFP जो ब्लैक कलर और रेड डिजाइन में आता है। तो इस स्कूटर में हमे क्या क्या फीचर्स मिलते है? कितनी रेंज मिलती है? स्कूटर का चार्जिंग टाइम कितना है? प्राइस क्या रहने वाली है? सब कुछ इस लेख में डीटेल में जानने को मिलेगा। Drixx LFP टॉप वेरीअन्ट है और इसका बेस वेरीअन्ट Lead Acid है, जो कम प्राइस में हमे मिल जाता है। इसमे दोनों Key मिलती है, रीमोट में और जो नॉर्मल Key आती है।

Deltic Drixx की बैटरी और मोटर

इस स्कूटर में हमे Li-ion टाइप की 1.58 kWh की बैटरी मिल जाती है, जिसको फूल चार्ज होने में 5 से 6 घंटे का समय लग जाता है। मोटर की बात करे तो इसमे BLDC टाइप की 250 W पावर वाली मोटर मिल जाती है, जो हमे 25 km/hr की टॉप स्पीड प्रवाइड करती है, और 70 से 100 km की रेंज भी दे देती है। इस स्कूटर को रेजिस्ट्रैशन कराने की जरूरत नहीं पड़ती है, तो ये स्टूडेंट के लिए बेस्ट स्कूटर है।

Battery1.58 kWh Li-ion
MotorBLDC 250 W
Range70 to 100 Km Claimed
Top Speed25 Km/hr
Charging Time5-6 hour
Deltic Drixx LFP
Deltic Drixx LFP

Deltic Drixx के फीचर्स

  • Deltic Drixx LFP के फीचर्स की बात की जाए तो इसमे डिजिटल इन्सट्रूमेंट कंसोल मिल जाता है।
  • डिस्प्ले में स्पीडोमीटर, ट्रिपमीटर, बैटरी स्टैटस, लाइट इंडीकेटर जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते है।
  • इसमे एंटी थेफ्ट अलार्म, USB चार्जिंग पोर्ट, सेंट्रल लॉकिंग, फाइन्ड माइ स्कूटर और रेवर्स मोशन स्विच जैसे अदर फीचर्स भी मिल जाते है।
  • इसमे Remote Key भी मिलती है तो की लेस स्टार्ट और स्टॉप फीचर्स भी मिल जाता है।
  • इसमे कोम्बी ब्रेकिंग सिस्टम भी देखने को मिल जाती है।
Instrument ConsoleDigital
USB Charging PortYes
Central LockingYes
Remote KeyYes
Anti Theft AlarmYes
LightingAll LED

Deltic Drixx के टायर, ब्रेक और सस्पेन्शन

टायर की बात करे तो फ्रन्ट और रेयर में 3-10 साइज़ का टायर मिल जाता है, और दोनों ही 254 mm के अलॉइ व्हील मिल जाते है। फ्रन्ट और रेयर में 190 mm डायामीटर की Drum ब्रेक मिल जाती है। फ्रन्ट में Hydraulic Telescopic सस्पेन्शन मिल जाता है। रियर में Hydraulic Spring सस्पेन्शन दिया गया है।

CBSYes
Tyre10 Inch Tubeless
BrakingDrum

Deltic Drixx का लुक और डिजाइन

सबसे पहले इसके Front लुक की बात करे तो इसकी डिजाइन काफी अच्छी है, ब्लैक कलर में काफी दादू गाड़ी लगती है। साथ में LED DRLs और LED हेडलाइट मिल जाती है, जो इसकी लुक को एक प्रीमियम लुक देता है। LED में टर्न इंडीकेटर भी दिए है। फ्रन्ट में बड़ासा मड गार्ड मिल जाता है। अब बात करे Deltic Drixx LFP के रीयर लुक की तो रीयर में LED में टैललाइट देखने को मिल जाती है, और LED टर्न इंडीकेटर मिल जाते है। पीछे एकदम शार्प और स्पोर्टी लुक दिया गया है।

Deltic Drixx की डाईमेंसन

अब बात करे इस स्कूटर के डाईमेंसन की तो इसमे 1100 mm की हाइट मिल जाती है, और 700 mm की विड्थ, 1850 mm की लेंथ मिल जाती है।  सबसे खास बात इसमे 190 mm का ग्राउन्ड क्लीयरन्स मिलता है तो खराब रास्ते या फिर बम्प पर भी ये नीचे से टकराएगी नहीं। इसका कर्ब वैट 57 kg का है। इसमे काफी अच्छा बूटस्पेस भी मिल जाता है।

Height1100 mm
Width700 mm
Length1850 mm
Ground Clearance190 mm
Kerb Weight57 Kg
Deltic Drixx LFP
Deltic Drixx LFP

Deltic Drixx की प्राइस और वॉरन्टी

बात की जाए Deltic Drixx LFP के प्राइस की तो इसकी एक्स. शोरूम प्राइस ₹92,000 के आसपास देखने को मिल जाती है, और इसकी ऑनरोड प्राइस चंडीगढ़ में ₹96,000 के आसपास देखने को मिल जाएगी। अब बात करे वॉरन्टी के बारे में तो इसकी बैटरी पर कंपनी 3 साल की वॉरन्टी देती है, और मोटर पर 1 साल की वॉरन्टी देती है।

Related Posts

TVS Jupiter 110 2024 New Model जिसमे डिजिटल डिस्प्ले के साथ Bluetooth, Call और SMS, चार्जिंग पोर्ट और भी बहोत सारे फीचर्स, प्राइस सिर्फ इतनी

Joy e-bike Wolf अब पेट्रोल को गुड बाय बोल ही दो, क्योंकि ये सिर्फ इतनी कीमत में दे रही है 90 km की रेंज और बहोत सारे फीचर्स, अभी जाने

You Might Also Like

Leave a Comment