River Indie Electric Scooter जो बिल्ड क्वालिटी में है सबसे बेस्ट, खराब से खराब रास्तों पर भी चलेगी बिना हिचकिचाए, यूनीक डिजाइन

By Meet Bhanderi

Updated On:

River Indie Electric Scooter

River Indie Electric Scooter इंडिया का सबसे यूनीक डिजाइन वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस लेख में हम बात करने वाले है, की आखिर इस स्कूटर में ऐसा क्या है? जो इंसको इतना मजबूत बोला जाता है, कीतनी रेंज ऑफर करता है? बैटरी कपैसिटी क्या है? कौन कौन से फीचर्स मिलने वाले है? सब इस लेख में जानने को मिलेगा। इस गाड़ी का लुक जो है वो सबसे हटके है, ऐसा लुक कभी इंडियन मार्केट में किसी भी इलेक्ट्रिक व्हीकल के अंदर आया ही नहीं है।

River Indie Look & Design

इस स्कूटर का फ्रन्ट लुक एकदम यूनीक बनाया गया है। इसकी हेड लाइट तो ऐसी लगती है जैसे स्प्लेंडर की दो लाइट निकाल के इसमें आगे लगा दि हो। River Indie वाले इस स्कूटर को को इलेक्ट्रिक व्हीकल का SUV बुलाते है। और ये बात सच भी है कि टू व्हीलर की भीड़ में ये गाड़ी अलग ही उभर के नजर आती है। River Indie Ev में फ्रन्ट में LED हेडलाइट मिल जाती है, और LED टर्न इन्डिकेटर मिल जाते है। River Indie Ev में रीयर में भी एकदम बढ़िया लुक दिया गया है। ईसमे रीयर में LED टैललाइट दी गई है।

River Indie Electric Scooter
River Indie Electric Scooter

River Indie Battery & Range

River Indie Ev में Li-ion टाइप की 4 kWh की बैटरी वोटर प्रूफिंग रेटिंग IP65 के साथ मिल जाती है। इसको 0-80% चार्ज होने में 5 घंटे का समय लगता है। इस स्कूटर में Mid-Drive PMSM टाइप की 6.7 kW पावर वाली मोटर मिल जाती है, जो IP67 रेटिंग के साथ में आती है। ये मोटर 26 Nm का टॉर्क जेनरैट करती है। इस स्कूटर में 120 km की क्लैम रेंज मिल जाती है और 90 km/hr की टॉप स्पीड मिल जाती है। इसको 0-40 kmph की स्पीड अचिव करने में 3.7 सेकंड लगते है।

BatteryLi-ion 4 kWh
MotorPMSM 6.7 kW
Range120 Km Claimed
Top Speed90 Km/hr
Charging Time0-80% in 5 Hour

River Indie Tyre, Brake & Suspension

इस गाड़ी की सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको 14 इंच के Alloy व्हील मिलते हैं जो अभी किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर नहीं आते हैं। इसमे फ्रन्ट में Telescopic Suspension हाइड्रॉलीक डेंपर के साथ मिल जाता है। इसमे फ्रन्ट में 240 mm की Disc ब्रेक मिल जाती है। रीयर में 120/70-14 साइज़ का टायर मिल जाता है, और 355.6 mm का Alloy व्हील मिल जाता है। रीयर में 200 mm की Disc दी गई है। रीयर में Twin Hydraulic Dampers के साथ Coil spring सस्पेन्शन दिया गया है।

Tyre14 Inch
BrakingDisc
Boot Space47 Litre

River Indie Features

अब इस स्कूटर के फीचर्स की बात करे तो इसमे 6 इंच का डिजिटल इन्सट्रूमेंट कंसोल मिल जाता है, जिसमे स्पीडॉमीटर, ट्रिपमीटर, बैटरी स्टैटस, मोड्स वेगरा देखने को मिल जाता है। इसमे USB चार्जिंग पोर्ट भी मिल जाता है। इस स्कूटर में 3 राइडिंग मोड्स Eco, Ride और Push मिलते है। इसमे हैज़र्ड लाइट, बूट लाइट का फीचर्स भी मिल जाता है। इसमे कम्बाइन ब्रेकिंग सिस्टम भी मिल जाता है। इसमे आप साइड में अलग स्टॉरिज भी जोड़ सकते हो।

Instrument Console6 Inch Digital
Riding ModesEco, Ride & Push
USB Charging PortYes
Hazard LightYes
CBSYes
LightingAll LED

River Indie Dimension

इस स्कूटर के डाईमेन्सन की बात करे तो इसमे 770 mm की सेडल हाइट मिलती है। 1365 mm का व्हीलबेस देखने को मिल जाता है। 165 mm का ग्राउन्डक्लीयरन्स मिल जाता है, तो खराब से खराब रास्तों पर भी अच्छे से चल जाएगी। सबसे खास बात ये है की इसमे 47 लिटर का बड़ा बूटस्पेस मिल जाता है, तो आप मन भर के समान स्टॉरिज कर सकते हो।

River Indie Electric Scooter
River Indie Electric Scooter

River Indie Price & Warranty

अब River Indie Ev की प्राइस की बात करे तो इसकी एक्स शोरूम प्राइस ₹1,38,000 है, और इसकी ऑनरोड प्राइस हैद्राबाद में ₹1,47,500 के आसपास देखने को मिल जाएगी। इस स्कूटर की वॉरन्टी की बात करे तो बैटरी और स्कूटर दोनों पर 3+2 साल यानि की टोटल 5 साल और 30,000 km + 20,000 km यानि टोटल 50,000 km की वॉरन्टी कंपनी की तरफ से मिल जाती है।

Related Posts

BGauss C12i Max Onroad Price, Range, Features and Build Quality, क्या ये इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बढ़िया ऑप्शन है?

Simple One Dual Tone Electric Scooter जो दे रहा है 212 Km की शानदार रेंज, सेगमेंट में है सबसे बेस्ट, फीचर्स में भी है नंबर 1, जल्दी जानो

You Might Also Like

Leave a Comment