होंडा ने रॉयल एनफील्ड को कड़ी टक्कर देने के लिए Honda CB350 DLX को किया लॉन्च, जिसमे मिलती है 42 Kmpl की माइलिज और बहोत सारे फीचर्स

By Meet Bhanderi

Updated On:

Honda CB350 DLX

Honda की तरफ से एक दमदार बाइक लॉन्च हो चुकी है, जिसका नेम है Honda CB350, इसके फिलहाल दो वेरीअन्ट अभी उपलब्ध है, एक Honda CB350 DLX और दूसरा DLX Pro, तो हम इस लेख में DLX यानि बेस वेरीअन्ट के बार में डिटेल्स में जानने वाले है। वैसे दिखने में ये बाइक एकदम बुलेट जैसी ही लगती है। इस बाइक को ऑफरोडींग के लिए सही माना जाता है। चलिए जानते है की इस बाइक में क्या क्या खास मिलता है? परफॉरमेंस कैसी है? और इसकी प्राइस क्या है?

Honda CB350 DLX का लुक और डिजाइन

सबसे पहले इस बाइक के लुक की बात करे तो फ्रन्ट में राउन्ड शैप में LED हेडलाइट, LED टर्न इंडीकेटर मिल जाते है। पीछे LED टैललाइट और LED इंडीकेटर मिल जाते है। ये बाइक दीखने में Royal Enfield जैसी ही लगती है। फ्रन्ट में लंबा स मड गार्ड दिया गया है, फ्रन्ट सस्पेन्शन में दोनों साइड रिफ्लेक्टर की प्लेसमेंट की गई है। व्हील की डिजाइन भी बढ़िया मिल जाती है। पीछे ग्रैब हैन्डल मिल जाता है। फ्यूल टेंक पर Honda की ब्रांडिंग देखने को मिल जाती है।

Honda CB350 DLX
Honda CB350 DLX

इस बाइक में उपलब्ध कलर ऑप्शन:

  • Matte-Dune-Brown
  • Matte-Marshal-Green-Metallic
  • Pearl-Igneous-Black
  • Precious-Red-Metallic
  • Matte-Crust-Metallic

Honda CB350 DLX के टायर, ब्रेक और सस्पेन्शन

अब Honda CB350 DLX के टायर की बात करे तो इसमे 100/90-19 साइज़ का बड़ा सा ट्यूबलेस टायर और 482.6 mm का अलॉइ व्हील मिल जाता है। रेयर में 130/70-18 साइज़ का टायर और 457.2 mm का अलॉइ व्हील मिल जाता है। इसमे फ्रन्ट में 310 mm की Disc ब्रेक और रेयर में 240 mm की Disc ब्रेक मिल जाती है। इसमे फ्रन्ट में Telescopic सस्पेन्शन मिल जाता है, रेयर में Hydraulic twin shock सस्पेन्शन मिल जाता है।

TyreFront – 19 Inch, Rear – 18 Inch
BrakingDisc

Honda CB350 DLX का इंजन और परफॉरमेंस

अब इस बाइक के इंजन की बात करे तो इसमे 350cc का 4 स्ट्रोक एयर कूल्ड, SI इंजन मिल जाता है, जो 21.07 PS की पावर निकालता है, और 29.4 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है। इस बाइक में सिर्फ सेल्फ स्टार्ट ऑप्शन मिलता है। इसमे 5 स्पीड मैनुअल गेयर बॉक्स मिलता है। ये बाइक 42 Kmpl की माइलिज प्रवाइड करता है। इसमे 125 Kmph की टॉप स्पीड मिल जाती है। ये बाइक ताकत में काफी अच्छी आती है, गाव के खराब रास्तों पर भी ये रुकेगी नहीं। काफी बढ़िया परफॉरमेंस निकाल के देगी।

Engine350cc, 4 Stroke Air cooled, SI Engine
Power21.07 PS
Torque29.4 Nm
Mileage42 Kmpl
Top Speed125 Kmph

Honda CB350 DLX के फीचर्स

अब Honda CB350 DLX में मिलते फीचर्स की बाते करे तो इसमे इन्सट्रूमेंट कंसोल Analogue में भी मिलता है और Digital भी मिलता है, यानि स्पीडोमीटर और टेकोमीटर Analogue में मिलता है, और ओड़ोमीटर, क्लॉक, फ्यूल गेज और राइडिंग मोड्स Digital देखने को मिलता है। इसमे USB चार्जिंग पोर्ट, टॉर्क कंट्रोल, हैज़र्ड स्विच, साइड स्टैन्ड सेन्सर, इमरजेन्सी स्टॉप सिग्नल, ABS और इंजन कील स्विच जैसे फीचर्स मिल जाते है। ये बेस मोडेल है इसलिए इसमे कनेक्टिविटी फीचर्स नहीं मिलते।

SpeedometerAnalogue
OdometerDigital
ClockYes
USB Charging PortYes
Hazard LightYes
Side Stand IndicatorYes

Honda CB350 DLX की डाईमेंसन

इस बाइक के Dimension की बात करे तो इसमे 1110 mm की हाइट मिलती है, 788 mm की विड्थ मिलती है, 800 mm की सैडल हाइट मिलती है, 2207 mm की लेंथ मिलती है, और 1441 mm का व्हीलबेस मिल जाता है। इसमें 165 mm का ग्राउन्ड क्लीयरन्स मिल जाता है, और 15.2 लीटर का फ्यूल टेंक मिल जाता है।

Height1110 mm
Width788 mm
Saddle Height800 mm
Length2207 mm
Wheel Base1441 mm
Ground Clearance165 mm
Honda CB350 DLX
Honda CB350 DLX

Honda CB350 DLX की प्राइस और वॉरन्टी

अब Honda CB350 DLX की प्राइस की बात करे तो इसकी एक्स शोरूम प्राइस ₹1,99,900 के आसपास देखने को मिल रही है, और इसकी ऑनरोड प्राइस दिल्ली में ₹2,30,500 के आसपास देखने को मिल जाएगी।

Related Posts

यामाहा लॉन्च करने जा रहा है एक मस्कुलर स्पोर्ट बाइक Yamaha XSR 155 फर्स्ट लुक ने किया रीवील, पूरी स्पेसिफिकैशन जानों

हीरो की तरफ से आ गई स्टाइलिश स्पोर्ट बाइक Hero Xtreme 125R फर्स्ट लुक देखते ही लोग हो गए दीवाने बाइक की पूरी स्पेसिफिकैशन

You Might Also Like

Leave a Comment