Royal Enfield Continental GT 650 जो पावरफूल इंजन के साथ रोड पर मचाएगी तहलका, 27 Kmpl की माइलिज और 169 Kmph की टॉप स्पीड जाने पूरे फीचर्स

By Meet Bhanderi

Updated On:

Royal Enfield Continental GT 650

Royal Enfield की GT 650 मस्कुलर बाइक जो लंबी राइडिंग के लिए बेस्ट है। एक बड़े इंजन के साथ रास्तों में हवा के जैसे चलेगी। वैसे इसके टोटल 7 वेरीअन्ट है, लेकिन इस लेख में हम इसके बेस वेरीअन्ट Royal Enfield Continental GT 650 British Racing Green के बारे में डिटेल्स में जानने वाले है। पढ़ने में नेम काफी बड़ा लगता है। ये बाइक परफॉरमेंस में काफी बढ़िया है, और आपने सायद रॉयल एनफील्ड क्लासिक चलाया ही होगा, जो रोड पर एक अलग पहचान के साथ चलता है। चलिए इस बाइक के बारे में पूरा जानते है।

Royal Enfield Continental GT 650 का लुक और डिजाइन

सबसे पहले इस बाइक के ओवरऑल लुक और डिजाइन की बात करे तो इसमे फ्रन्ट में राउन्ड शैप में LED हेडलाइट मिलती है, हैलजन बल्ब फॉर्मैट में टर्न इंडीकेटर मिल जाते है। लुक तो काफी बढ़िया दिया गया है, और पीछे हैलजन बल्ब में टैललाइट और टर्न इंडीकेटर मिल जाते है। इसमे आपको दोनों साइड साईलेन्सर देखने को मिल जाते है, जो बाइक को एक अलग लुक देते है। पीछे से ये में बाइक स्पोर्टी लुक डाला गया है। फ्यूल टेंक में दोनों साइड Royal Enfield की बेजिंग मिल जाती है।

Royal Enfield Continental GT 650
Royal Enfield Continental GT 650

इस बाइक में कलर ऑप्शन के हिसाब से अलग-अलग वेरीअन्ट दिए गए है।

  1. British Racing Green
  2. DUX Deluxe
  3. Rocker Red
  4. Mr Clean
  5. Slipstream Blue
  6. Apex Grey

Royal Enfield Continental GT 650 के टायर, ब्रेक और सस्पेन्शन

अब Royal Enfield Continental GT 650 के टायर की बात करे तो इसमे फ्रन्ट में 100/90-18 साइज़ का बड़ा स ट्यूबलेस टायर मिल जाता है, और दोनों ही 457.2 mm के अलॉइ व्हील मिल जाते है। वही रेयर में 130/70-R18 साइज़ का ट्यूबलेस टायर मिल जाता है। फ्रन्ट में 320 mm की Disc ब्रेक और रेयर में 240 mm की Disc ब्रेक मिल जाती है। फ्रन्ट में Telescopic forks सस्पेन्शन और रेयर में Twin gas charged shock absorbers सस्पेन्शन मिल जाता है, जो खराब रास्तों में भई स्मूद राइड एक्सपपिरियन्स देते है।

Tyre18 Inches Tubeless
Wheel457.2 mm Alloy
BrakingDisc
SuspensionFront – Telescopic forks
Rear – Twin gas charged shock absorbers

Royal Enfield Continental GT 650 का इंजन

इस बाइक के इंजन की बात करे तो इसमे 650cc का इनलाइन ट्विन सिलिन्डर, 4 स्ट्रोक, SOHC एयर कूल्ड इंजन मिलता है, जो 47 PS की पावर देता है, और 52 Nm का टॉर्क जेनरैट करता है। इसमे 6 स्पीड मैनुअल गेयर बॉक्स मिल जाता है, और इसमे सिर्फ सेल्फ स्टार्ट ऑप्शन देखने को मिलता है। ये बाइक 27 Kmpl की माइलिज निकाल के देती है, और 169 Kmph की टॉप स्पीड प्रवाइड करता है। काफि बड़ा इंजन मिलता है, तो चलने में भी सभी बाइक को पीछे छोड़ देती है।

Engine650cc, Inline twin cylinder, 4 Stroke, Air cooled, SOHC
Power47 PS
Torque52 Nm
Mileage27 Kmpl
Top Speed169 Kmph

Royal Enfield Continental GT 650 के फीचर्स

Royal Enfield Continental GT 650 के फीचर्स के बारे में जाने तो इसमे Analogue में स्पीडोमीटर और टेकोमीटर मिलता है, वही ओड़ोमीटर, ट्रिपमीटर और फ्यूल गेज Digital में मिल जाता है। USB चार्जिंग पोर्ट, हैज़र्ड लाइट, पेपर एलेमेन्ट जैसे फीचर्स भी मिल जाते है। इसमे पास स्विच और कील स्विच जैसे फीचर्स भी मिल जाते है। दोनों साइड पेसेन्जर फुटरेस्ट मिल जाते है। इसमे ABS भी मिल जाती है।

Speedometer, TechometerAnalogue
Odometer, Fuel GaugeDigital
USB Charging PortYes
Hazard LightYes
ABSYes
Kill SwitchYes
Passenger FootrestYes

Royal Enfield Continental GT 650 का डाईमेंसन

अब इस बाइक के Dimension की बात करे तो इसमे 1067 mm की हाइट मिलती है, 780 mm विड्थ मिलती है, और 1398 mm का व्हीलबेस मिलता है, और 2119 mm की लेंथ मिल जाती है। इसमे 174 mm का ग्राउन्ड क्लीयरन्स मिलता है, और 12.5 लिटर का फ्यूल टेंक मिलता है। इस बाइक के कर्ब वैट 214 Kg का है, और टोटल वैट 400 Kg है।

Height1067 mm
Width780 mm
Wheelbase1398 mm
Length2119 mm
Ground Clearance174 mm
Kerb Weight214 Kg
Total Wegiht400 Kg
Royal Enfield Continental GT 650
Royal Enfield Continental GT 650

बाइक की प्राइस

Royal Enfield Continental GT 650 British Racing Green की प्राइस की बात करे तो इसकी एक्स शोरूम प्राइस 3,19,000 के आसपास देखने को मिल रही है, और इसकी ऑनरोड प्राइस कोलकत्ता में ₹3,73,000 के आसपास देखने मिल जाएगी। प्राइस टो वैसे काफी ज्यादा है, मिडल क्लास लोग सायद ही इसे अफोर्ड कर पाएंगे।

Related Posts

होंडा ने रॉयल एनफील्ड को कड़ी टक्कर देने Honda CB350 DLX को किया लॉन्च, जिसमे मिलती है 42 Kmpl की माइलिज और बहोत सारे फीचर्स

यामाहा लॉन्च करने जा रहा है एक मस्कुलर स्पोर्ट बाइक Yamaha XSR 155 फर्स्ट लुक ने किया रीवील, पूरी स्पेसिफिकैशन जानों

You Might Also Like

Leave a Comment