Ather Rizta Z 3.7 kWh जो मार्केट में मचा रहा है धूम, पूरा LED लाइटिंग सेटअप और 7 इंच की टच स्क्रीन को देख लोगों को या रही है पसंद

By Meet Bhanderi

Updated On:

Ather Rizta Z

Ather का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather Rizta Z जो मार्केट में मचा रहा है धूम, एथर ने एक नए लुक के साथ इस मोडेल को लॉन्च किया है, जो पुरानी वाली एथर से काफी अलग लगता है। दिखने में एकदम स्ट्रॉंग स्कूटर लगता है, और बिल्ड क्वालिटी में भी बदलाव किया है। वैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेके एथर और ओला की कड़ी टक्कर चल रही है, दोनों कंपनी नए नए ई-स्कूटर लॉन्च कर रही है। इस लेख में हम टॉप मोडेल Ather Rizta Z 3.7 kWh के बारे में डिटेल्स में जानने वाले है।

Ather Rizta Z Look & Design

सबसे पहले इस स्कूटर के लुक और डिजाइन के बारे में बात करे तो इसका जो ओवरऑल लुक है वो आपने इमेजीस में देख ही लिया है। इस्मए फ्रन्ट में LED हेडलाइट और LED टर्न इंडीकेटर फ्रन्ट पेनल में ही मिल जाते है। पीछे भी LED टैललाइट और LED टर्न इंडीकेटर मिल जाते है। फ्रन्ट में मड गार्ड मिल जाता है, और सस्पेन्शन के ऊपर दोनों साइड रिफ्लेक्टर की प्लैसमेंट मिल जाती है। हेडलाइट के ऊपर Ather की ब्रांडिंग दिख जाती है, और साइड पेनल में Rizta की बेजिंग मिल जाती है। पीछे पेसेन्जर के लिए स्मूद बैक रेस्ट भी दिया गया है।

Ather Rizta Z
Ather Rizta Z

इस स्कूटर में मिलते कलर ऑप्शन:

  • Pangong Blue Mono
  • Pangong Blue Duo
  • Deccan Grey Mono
  • Siachen White Mono
  • Cardomom Green Duo

Ather Rizta Z Tyre, Brake & Suspension

अब इस स्कूटर के टायर की बात करे तो इसमे फ्रन्ट में 90/90-12 साइज़ का ट्यूबलेस टायर और फ्रन्ट और रेयर में 304 mm के अलॉइ व्हील मिल जाते है। वही रेयर में 100/80-12 साइज़ का टायर मिल जाता है। फ्रन्ट में 200 mm की Disc बराक और रेयर में 130 mm की Drum ब्रेक मिल जाती है। फ्रन्ट में Telescopic सस्पेन्शन और रेयर में Monoshock सस्पेन्शन मिल जाता है।

Tyre12 Inches, Tubeless
WheelAlloy
BrakeFront – Disc, Rear – Drum

Ather Rizta Z Battery & Range

Ather Rizta Z के बैटरी और रेंज की बात करे तो इसमें Li-ion टाइप की 3.7 kWh की बैटरी मिल जाती है, जो वोटर प्रूफिंग रेटिंग IP67 के साथ मिलती है। इसको फूल चार्ज होने में लगभग 6 घंटे जितना समय लग जाता है। इस स्कूटर में 4.3 kW पावर वाली PMSM मोटर मिल जाती है, जो 22 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करती है। मोटर में IP66 रेटिंग भी मिल जाती है। ये हमे 160 Km की क्लैम्ड रेंज प्रवाइड करता है, और इसमें 80 Km/hr की टॉप स्पीड मिल जाती है।

Battery3.7 kWh Li-ion with IP67 Rating
Motor4.3 kW PMSM with IP66 Rating
Range160 Km Claimed
Top Speed80 Km/hr
Torque22 Nm
Charging Time6 Hour

Ather Rizta Z Features

स्कूटर के फीचर्स की बात करे तो इसमे 7 इंच की TFT टच स्क्रीन Display मिलती है, जिसमे Android OS और Snapdragon 212 प्रोसेर, 2GB RAM और 16GB ROM मिलता है, यानि एक स्मार्ट जैसा ही सिस्टम इसमें मिल जाता है। ये कंसोल IP65 रेटिंग के साथ मिलता है। इस्मए स्पीडोमीटर, ओड़ोमीटर, ट्रिपमीटर, बैटरी स्टैटस, राइडिंग मोड्स, क्लॉक, नेवीगेशन, कॉल/SMS अलर्ट, और म्यूजिक कंट्रोल जैसे फीचर्स मिल जाते है। 

वही इसमे ब्लूटूथ और Wi-fi कनेक्टिविटी, USB चार्जिंग पोर्ट, एंटी थेफ्ट अलार्म, फाइन्ड माइ स्कूटर, OTA, गूगल मॅप, डॉक्युमेंट्स स्टॉरिज जैसे ढेर सारे फीचर्स मिल जाते है। इस स्कूटर में Smart, Eco और Zip जैसे तीन राइडिंग मोड्स मिल जाते है, जिसमे अलग-अलग परफॉरमेंस मिल जाती है।

Instrument Console7 Inches TFT Touch screen with Android OS & Snapdragon 212 processor
Music ControlYes
Bluetooth & Wi-fi ConnectivityYes
USB Charging PortYes
NavigationYes
Call/SMS AlertYes
Find my scooterYes
Google MapYes
Document StorageYes
Riding ModesSmart, Eco & Zip
Ather Rizta Z
Ather Rizta Z

Ather Rizta Z Dimension

अब इस स्कूटर के डाईमेंसन की बात करे तो इसमें 1140 mm की हाइट मिलती है, 750 mm की विड्थ मिलती है, 780 से 840 mm की सैडल हाइट मिलती है, 1850 mm की लेंथ मिलती है, और 1285 mm का व्हीलबेस मिल जाता है। वही इसमें 165 mm का ग्राउन्ड क्लीयरन्स मिल जाता है, और 34 लिटर का स्टॉरिज स्पेस भी मिल जाता है। इस स्कूटर का कर्ब वैट 119 Kg का है।

Height1140 mm
Width750 mm
Saddle Height780 to 840 mm
Length1850 mm
Wheelbase1285 mm

Ather Rizta Z Price

अंत में Ather Rizta Z 3.7 kWh की प्राइस की बात करे तो इसकी Ex. Showroom प्राइस जयपुर में ₹1,46,400 के आसपास देखने को मिल रही है, और इसकी ऑनरोड प्राइस ₹1,52,200 के आसपास देखने को मिल जाएगी। इस स्कूटर पर और इसकी बैटरी पर 3 वर्ष और 30,000 Km की वॉरन्टी मिल जाती है, और चार्जर पर 3 वर्ष की वॉरन्टी मिल जाती है।

Related Posts

Joy e-bike Mihos मेटल बॉडी के साथ भारत का मजबूत इलेक्ट्रिक स्कूटर और फीचर्स भी है बढ़िया साथमे 130 Km की रेंज, किंमत है सिर्फ इतनी

जॉय ई-बाइक ने 90 Km रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर किया लॉन्च सिर्फ इतनी किंमत पे, Joy Gen Next Nanu Eco जाने फीचर्स और पूरी डिटेल्स

You Might Also Like

Leave a Comment