Bajaj Chetak 2901 को बोल सकते है इंडिया का मजबूत इलेक्ट्रिक स्कूटर, क्योंकि आता है Metal body के साथ, 123 Km की रेंज देख लोग कर रहे है बुक

By Meet Bhanderi

Updated On:

Bajaj Chetak 2901

Bajaj की तरफ से बेहतरीन और तगड़ी बिल्ड क्वालिटी के साथ नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हुआ है, जिसका नेम Bajaj Chetak 2901 है, और चेतक का सबसे सस्ता वेरिएंट है। Chetak का नया नवेला 2901 इलेक्ट्रिक स्कूटर को बहुत ही सस्ते प्राइस पे मात्र ₹96,000 के प्राइस पे इसको लॉन्च किया हुआ था। तो इसके अंदर आपको क्या क्या मिल रहा है? कितनी रेंज दे रहा है? बिल्ड क्वालिटी कैसी है? सब कुछ जानेंगे।

Bajaj Chetak 2901 का लुक और बिल्ड क्वालिटी

सबसे पहले आप बात कर लेते है लुक की तो इसमे 5 कलर ऑप्शन मिल जाते है, Ebony Black, Azure Blue, Lime Yellow, Cyber White और Racing Red। तो हम लुक्स की बात करे तो लुक्स तो पुराने वले चेटक के जैसा बिलकुल सेम ही है। इसमे फ्रन्ट में LED हेडलाइट्स मिल जाती है, चेतक की बीजिंग मिल जाती है, LED DRLs मिल जाते है, LED इंडीकेटर्स मिलते है। इसमे अच्छी ग्राफिक्स डिजाइन दिए हुए है। पीछे LED टैललाइट भी दी हुई है।

Chetak एकमात्र ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसके अंदर मेटल बॉडी आती है। तो इसकी बॉडी काफी मजबूत है। इसमे Alloy व्हील का डिजाइन भी अट्रैक्टिव दिया गया है।

Bajaj Chetak 2901
Bajaj Chetak 2901

Bajaj Chetak 2901 की बैटरी और मोटर

Bajaj Chetak 2901 में हमे Li-ion टाइप की 2.88 kWh की बैटरी IP67 वोटर प्रूफिंग के साथ मिल जाती है। इसको 0-100% चार्ज होने में 6 घंटे का टाइम लग जाता है। इस स्कूटर में BLDC टाइप की 4.2 kW पावर वाली Hub मोटर मिल जाती है। ये स्कूटर हमे 123 Km की रेंज दे देता है ऐसा कंपनी क्लैम करती है। इसकी टॉप स्पीड की बात करे तो इसमे 63 km/hr की टॉप स्पीड मिल जाती है। 

Bajaj Chetak 2901 के फीचर्स

Bajaj Chetak 2901 में LCD डिजिटल इन्सट्रूमेंट क्लस्टर मिल जाता है, जिसमे Bluetooth कनेक्टिविटी, स्पीडॉमीटर, ओड़ोमीटर, ट्रिपमीटर, क्लॉक जैसे फीचर्स मिल जाते है। अदर फीचर्स की बात करे तो इसमे USB चार्जिंग पोर्ट, केरी हुक, पास स्विच मिल जाती है, 21 लिटर का अन्डर सीट स्टॉरिज मिल जाता है। इसमे लो बैटरी इन्डिकेटर भी मिल जाता है। Chetak 2901 में हमे 2 ड्राइव मोड्स, Eco और Sports मिल जाते है। इसमे मजबूत पैसेंजर फुटरेस्ट भी मिल जाता है।

Bajaj Chetak 2901 के टायर और ब्रेक

अब बात करे Bajaj Chetak 2901 टायर और ब्रेक की तो इसमे Front में 90/90-12 साइज़ का टायर मिल जाता है, और Rear में 90/100-12 साइज़ का टायर मिल जाता है और दोनों ही टायर ट्यूबलेस मिलते है। इस स्कूटर में फ्रन्ट और रीयर में 304.8 mm के अलॉइ व्हील मिल जाते है। बात करे इसके ब्रेकिंग की तो इसमे फ्रन्ट और रीयर दोनों में Drum ब्रेक ही मिल जाती है।

Bajaj Chetak 2901 का सस्पेन्शन और डाईमेंसन

सबसे पहले Chetak 2901 के सस्पेन्शन की बात करे तो इसमे Front में Single Sided Leading Link सस्पेन्शन देखने को मिल जाता है, और Rear में Offset Mono Shock सस्पेन्शन देखने को मिल जाता है, तो दोनों ही सस्पेन्शन बढ़िया मिल जाते है। गड्डे वाले रास्ते पर भी अच्छे से चल जाएगा, कोय दिक्कत नहीं होगी। अब बात करे इसके डाईमेन्शन की तो इसमे 1894 mm की लेंथ मिलती है, 760 mm की सैडल हाइट मिलती है, 1330 mm का व्हील बेस मिलता है, और 160 mm का ग्राउन्ड क्लीयरन्स मिलता है। इस स्कूटर का कर्ब वैट 134 Kg का है।

Bajaj Chetak 2901
Bajaj Chetak 2901

Bajaj Chetak 2901 की प्राइस और वॉरन्टी

Chetak 2901 की प्राइस की बात करे तो इसकी एक्स शोरूम प्राइस 95,998 है, और ऑनरोड प्राइस की बात करे तो 1,05,000 के आसपास देखने को मिल सकती है। आप इसकी एक्स शोरूम प्राइस कंपनी की ऑफिसियल साइट पे जाके भी चेक कर सकते है, जिससे आपको अपडेटेड प्राइस मिल जाएगी। अब बात करे Chetak 2901 की वॉरन्टी के बारे में तो स्कूटर पर कंपनी की तरफ से 3 साल और 50,000 km की वॉरन्टी मिल जाती है।

Bajaj Chetak 2901 Specification

Battery2.88 kWh Li-ion
MotorBLDC 4.2 kW
Range123 Km Claimed
Top Speed63 Km/hr
Charging Time6 Hour
Instrument ConsoleLCD Digital Display
Bluetooth ConnectivityYes
USB Charging PortYes
Riding ModesEco, Sport
Boot SpaceYes, 21 Litre
LightingAll LED
Tyre12 Inch Tubeless
BrakingDrum

You Might Also Like

Leave a Comment