Hero Vida V1 Electric Scooter जिसमे LED Projector हेडलाइट, LED DRLs, 7 Inch TFT टच स्क्रीन, के साथ 100 Km रेंज, डिटेल्स में जाने फीचर्स

By Meet Bhanderi

Updated On:

Hero Vida V1

Hero ने अब Ev मार्केट में एंट्री कर दी है। हीरो कि तरफ से Hero Vida V1 Plus स्कूटर जो ढेर सारे प्रीमियम फीचर्स से भरा है, और इसमे हमें कार की तरह ही स्मार्ट फीजीकल Key देखने को मिलता है, जिसमे बहोत सारे कंट्रोल्स मिल जाते है। इस स्कूटर में हमें क्या कुछ फीचर्स देखने को मिलते है? बिल्ड क्वालिटी कैसी है? बैटरी कैपेसिटी कितनी है? इसकी प्राइस पॉइंट क्या होगी? सारी चीज़े इस लेख में जानने को मिलेगी। इसका टॉप वेरीअन्ट Vida V1 Pro है, लेकिन आज हम इसके बेस वेरीअन्ट Vida V1 Plus के बारे में बात करेंगे।

Hero Vida V1 का लुक और डिजाइन

इस स्कूटर के फ्रन्ट से शुरुआत करे तो इसमे LED Projector हेडलाइट देखने को मिल जाती है, LED DRL मिल जाते है, जिसकी डिजाइन भी काफी अच्छी है, और इसका लाइट थ्रो भी काफी बढ़िया मिलने वाला है। LED में टर्न इंडीकेटर देखने को मिल जाते है। फ्रन्ट लूक काफी प्रीमियम लगता है। Hero Vida V1 Plus की रीयर प्रोफाइल की बात करे तो इसमे LED में टैललाइट मिलती है, जिसकी डिजाइन एकदम बढ़िया लगती है। रीयर में इंडीकेटर भी LED में मिल जाते है। पीछे Vida की ब्रांडिंग देखने को मिल जाती है। पीछे से भी स्कूटर बहोत ही बढ़िया लगता है।

Hero Vida V1
Hero Vida V1

Hero Vida V1 के टायर, ब्रेक और सस्पेन्शन

इसमे 304.8 mm के अलॉइ व्हील मिल जाते है, जो डाईमंड कट में मिलते है। ट्यूबलेस टायर मिल जाते है, और फ्रन्ट में Disc ब्रेक मिल जाती है। फ्रन्ट में Telescopic सस्पेन्शन मिल जाता है। पीछे भी 304.8 mm का डायमंड कट अलॉइ व्हील देखने को मिल जाता है, और Drum ब्रेक मिल जाती है। पीछे सिंगल स्प्रिंग सस्पेन्शन देखने को मिल जाता है। पीछे भी Vida की ब्रांडिंग दिख जाती है।

Hero Vida V1 की बैटरी और मोटर

अब बात करे Hero Vida V1 Plus की बैटरी और मोटर की तो इसमे Li-ion टाइप की 3.44 kWh की बैटरी मिल जाती है, जों वोटर प्रूफिंग रेटिंग IP67  के साथ मिलती है। इसमे 2 स्वेपेबल बैटरी देखने को मिलती है। ईसको 0-80% चार्ज होने में 5 घंटे के आसपास का समय लग जाता है। अब बात करे मोटर की तो इसमे PMSM टाइप की 6 kW पीक पावर वाली मोटर मिल जाती है, जिसमे IP68 का रेटिंग मिल जाता है। ये मोटर 25 Nm का टॉर्क जेनरैट करती है।

ये स्कूटर हमे सिंगल चार्ज पर 100 km की रेंज प्रवाइड करता है, और इसकी टॉप स्पीड 80km/hr की देखने को मिलती है। ये स्कूटर 3.4 सेकंड में 0-40 kmph की स्पीड पकड़ लेता है, इतना पावरफूल स्कूटर है। 

Hero Vida V1 के फीचर्स

  • अब बात करते है Hero Vida V1 Plus के फीचर्स के बारे में तो इसमे 7 इंच की TFT टचस्क्रीन मिल जाती है।
  • इसमे Bluetooth और Wifi कनेक्टिविटी, Call/SMS अलर्ट मिल जाता है।
  • नेवीगेशन, Geo fencing, Music कंट्रोल भी मिल जाता है।
  • स्पीडोमीटर, ओड़ोमीटर, ट्रिपमीटर, बैटरी लेवल, करंट मोड, क्लॉक जैसे फीचर्स भी मिल जाते है।
  • इंटरनेट कनेक्टिविटी और मोबाईल ऐप्लीकैशन भी मिल जाते है।
  • इसमे रीजनरैटिव ब्रेकिंग, रोडसाइड आसिस्टन्ट, एंटी थेफ्ट अलार्म, USB चार्जिंग पोर्ट, क्रूज कंट्रोल, OTA, EBS जैसे फीचर्स भी मिल जाते है।
  • SOS स्विच और कम्बाइन ब्रेकिंग सिस्टम भी देखने को मिल जाती है।
  • इसमे हमे Eco, Ride और Sport ये तीन राइडिंग मोड्स मिल जाते है।
  • प्राइस सेगमेंट के हिसाब से एकदम बढ़िया फीचर्स इसमे मिल जाते है।

Hero Vida V1 की डाईमेंसन

इस स्कूटर के डाईमेंसन को जाने तो इसमे 1301 mm का व्हील बेस मिलता है, 780 mm की सैडल हाइट मिलती है, 155 mm का ग्राउन्ड क्लीयरन्स मिलता है, और टोटल 36 लिटर का बूट स्पेस मिल जाता है। इस स्कूटर का कर्ब वैट 124 Kg का है।

Wheel Base1301 mm
Saddle Height780 mm
Ground Clearance155 mm
Boot Space36 Litre
Kerb Weight124 Kg
Hero Vida V1
Hero Vida V1

Hero Vida V1 की प्राइस और वॉरन्टी

Hero Vida V1 Plus की प्राइस की बात करे तो इसकी एक्स शोरूम प्राइस 1,19,900 के आसपास देखने को मिल जाती है, और इसकी ऑनरोड प्राइस मुंबई में 1,28,000 के आसपास देखने को मिल जाएगी। अब बात करे इस स्कूटर की वॉरन्टी के बारे में तो इसकी बैटरी पर 3 साल और 30,000 km की वॉरन्टी देखने को मिल जाती है, और वीइकल पर यानि स्कूटर पर हमे 5 साल और 50,000 km की वॉरन्टी मिल जाती है।

Battery3.44 kWh Li-ion
Motor6 kW PMSM
Torque25 Nm
Range100 Km Claimed
Top Speed80 Km/hr
Charging Time5 Hour
Instrument Console7 Inch TFT Touchscreen
Bluetooth & Wi-fi ConnectivityYes
Music ControlYes
Geo FencingYes
Call/SMS AlertYes
USB Charging PortYes
Cruise ControlYes
Riding ModesEco, Ride & Sport
BrakingFront – Disc, Rear – Drum

Related Posts

River Indie Electric Scooter जो बिल्ड क्वालिटी में है सबसे बेस्ट, खराब से खराब रास्तों पर भी चलेगी बिना हिचकिचाए, यूनीक डिजाइन

Ampere Magnus Ex 2024 सस्ती किंमत पे दे रहा है 121 Km की रेंज, साथ में बैटरी पर 3 साल और 30,000 Km की वॉरन्टी भी

You Might Also Like

Leave a Comment