Simple One Dual Tone Electric Scooter जो दे रहा है 212 Km की शानदार रेंज, सेगमेंट में है सबसे बेस्ट, फीचर्स में भी है नंबर 1, जल्दी जानो

By Meet Bhanderi

Updated On:

Simple One Dual Tone e-scooter

Simple One की तरफ से एक नया और धाकड़ इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में आ चुका है, जिसके बारे में आज हम डिटेल्स में जानने वाले है। इस स्कूटर का नेम Simple One Dual Tone है, जो 212 Km की रेंज प्रवाइड करता है। तो Simple One मार्केट में एक नया ब्रांड है, जो एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाता है। इस लेख में हम Simple One Dual Tone वेरीअन्ट के बारे में बात करने वाले है, की इस स्कूटर में हमे क्या क्या मिलने वाला है? इसमे क्या क्या फीचर्स है? प्राइस पॉइंट क्या रहने वाला है? साब कुछ जानेंगे।

Simple One Dual Tone की बैटरी और मोटर

अब जानते है की Simple One Dual Tone में कैसी बैटरी और मोटर मिलती है? तो इसमे Li-ion टाइप की 5 kWh की बैटरी वोटर प्रूफिंग रेटिंग IP67 के साथ मिल जाती है। इसमे वैसे दो बैटरी मिलती है, जिसमे एक स्वेपेबल मिलती है। ईसको 0-80% चार्ज होने में लगभग 6 घंटे का समय लग जाता है। 

अब बात करे मोटर की तो इसमे PMSM टाइप की 8.5 kW पावर वाली मोटर IP67 रेटिंग के साथ मिल जाती है। जो 72 Nm  का टॉर्क जेनरैट करती है। ये स्कूटर सिंगल चार्ज पर 212 km का क्लैम रेंज देती है, और 105 km/hr की टॉप स्पीड देती है। इस स्कूटर को 0-40 kmph अचिव करने के लिए सिर्फ 2.77 सेकंड लगते है।

Simple One Dual Tone e-scooter
Simple One Dual Tone e-scooter

Simple One Dual Tone का लुक और डिजाइन

सबसे पहले बात करते है इसके Front लूक्स की तो ये दिखने में एकदम स्पोर्टी और शार्प लगता है। इसमे LED हेडलाइट, LED DRLs, और LED में टर्न इंडीकेटर देखने को मिल जाते है। अब बात करे Simple One Dual Tone के रीयर लुक की तो इसमे LED में टैललाइट देखने को मिल जाती है, जिसमे एकदम शार्प लुक दिया गया है। पीछे से ये स्कूटर एकदम Sport Bike जैसा दिखता है। पीछे मजबूत और स्टाइलिश ग्रैब हैन्डल दिया गया है।

Simple One Dual Tone के उपलब्ध Color Option

  • LightX
  • BrazenX

Simple One Dual Tone के टायर, ब्रेक और सस्पेन्शन

इसमे फ्रन्ट में 12 इंच का ट्यूबलेस टायर मिल जाता है, और 304.8 mm का अलॉइ व्हील मिल जाता है। इसमे फ्रन्ट और रीयर दोनों में Disc ब्रेक मिल जाती है। फ्रन्ट में Telescopic Fork सस्पेन्शन देखने को मिल जाता है। फ्रन्ट में सस्पेन्शन पर रिफ्लेक्टर की प्लेसमेंट की गई है। फ्रन्ट से काफी स्टाइलिश लुक दिया गया है। रीयर में भी 12 इंच का ट्यूबलेस टायर मिलता है, और 304.8 mm का अलॉइ व्हील दिया गया है। रेयर में भी Disc ब्रेक दिया है। सस्पेन्शन की बात करे तो रेयर में Mono Shock सस्पेन्शन दिया गया है।

Simple One Dual Tone के फीचर्स

इस स्कूटर के फीचर्स की बात की जाए तो इसमे 7 इंच की TFT टचस्क्रीन LCD मिल जाती है, जिसमे Android OS ऑपरेटिंग सिस्टम, क्वाड कोर प्रोसेसर मिल जाता है। इसमे आपको Bluetooth और Wifi कनेक्टिविटी, स्पीडोमीटर, ओड़ोमीटर, ट्रिपमीटर, Call/SMS अलर्ट, म्यूजिक कंट्रोल, नेवीगेशन, Geo Fencing, क्लॉक और इंटरनेट कनेक्टिविटी, डॉक्यूमेंट स्टॉरिज, बैटरी रेंज और परफॉरमेंस जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते है।

वही इसमे OTA, कीलेस इग्निशन, कम्बाइन ब्रेकिंग सिस्टम, मोबाईल ऐप्लीकैशन, USB चार्जिंग पोर्ट, पास स्विच, EBS, लो बैटरी इंडीकेटर जैसे फीचर्स भी देखने को मिल जाते है। इस स्कूटर में Eco, Ride, Dash और Sonic जैसे 4 राइडिंग मॉडस देखने को मिल जाते है।

Simple One Dual Tone की डाईमेंसन

अब बात करे Simple One Dual Tone के डाईमेंसन की तो इसमे 1163 mm की हाइट मिल जाती है, 785 mm की विड्थ मिलती है, 1900 mm की लेंथ मिलती है, 1335 mm का व्हीलबेस मिलता है, और 134 kg का कर्ब वैट देखने को मिलता है। इस स्कूटर में 164.5 mm का Ground Clearance देखने को मिल जाता है, और इसमे 30 लिटर का बूटस्पेस भी मिल जाता है।

Simple One Dual Tone e-scooter
Simple One Dual Tone e-scooter

Simple One Dual Tone की प्राइस और वॉरन्टी

Simple One Dual Tone की प्राइस की बात की जाए तो इसकी एक्स शोरूम प्राइस 1,50,000 है, और इसकी ऑनरोड प्राइस चंडीगढ़ में 1,59,000 के आसपास देखने को मिल जाएगी। अब बात करे इसकी वॉरन्टी के बारे में तो इसकी बैटरी और मोटर पर कंपनी 3 साल की स्टैन्डर्ड वॉरन्टी ऑफर करती है।

Simple One Dual Tone Specification

Battery5 kWh Li-ion, IP67 Rating
Range212 Km Claimed
MotorPMSM 8.5 kW Peak Power
Charging Time0-80% In 6 Hour
Top Speed105 km/hr
Torque72 Nm
LightingAll Setup in LED
Instrument Console7 Inch TFT Touchscreen With Android OS Quad core
USB PortYes
Music ControlYes
Bluetooth & Wifi ConnectivityYes
BrakeDisc – Front & Rear
Tyre12 Inch Tubeless
Warranty3 Year Warranty on Battery & Motor

Related Posts

Joy e-bike Wolf अब पेट्रोल को गुड बाय बोल ही दो, क्योंकि ये सिर्फ इतनी कीमत में दे रही है 90 km की रेंज और बहोत सारे फीचर्स, अभी जाने

Deltic Drixx एक ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर जिसमे, 90 Km की रेंज, स्टूडेंट के लिए है माना जाता है बेस्ट, जिसमें रेजिस्ट्रैशन की कोई जरूरत नहीं

You Might Also Like

Leave a Comment