Tvs Raider 125cc SmartXonnect मोडेल जो 67 Kmpl की माइलिज के साथ भारत में हो रही है बढ़िया सेल्स, LED हेडलाइट डिजाइन लोगों को आया बहुत पसंद

By Meet Bhanderi

Updated On:

Tvs Raider 125cc

Tvs की तरफ से भारत में लॉन्च की गई एक स्पोर्टी बाइक जिसका नेम Tvs Raider 125cc SmartXonnect है। Tvs Raider के टोटल 5 वेरीअन्ट मार्केट में उपलब्ध है, लेकिन इस लेख में हम टॉप मोडेल के बारे में डिटेल्स में जानने वाले है। जो भी Tvs बाइक लवर है उनके लिए ये लेख काफी महत्वपूर्ण साबित होने वाला है। इस बाइक का डिजाइन ही ऐसा है की लोगों को देखते ही पसंद आ जाता है, और इसमे डिजिटल डिस्प्ले भी मिल जाती है, तो चलिए इस बाइक के बारे में पूरी स्पेसिफिकैशन जानते है।

Tvs Raider 125cc Looks & Design

सबसे पहले इस बाइक के लूक और डिजाइन की बात करे तो इसमे फ्रन्ट में एनिमलिस्टिक हेडलैम्प मिल जाता है, LED हेडलैंप है, हैलोजन बल्ब में टर्न इंडीकेटर मिल जाते है, और LED DRL सनलाइट में भी विजीबल है। पीछे LED टैललाइट मिल जाती है, उसके नीचे सीट ओपन करने का पॉइंट मिल जाता है। इसमें अंडर सीट स्टोरेज मिल जाता है। जो फ्रंट प्रोफाइल है वो काफी डैशिंग लगती है, स्पोर्टी और स्टाइलिश काइंड ऑफ फ्रंट लुक मिल जाता है।

इसमें टोटल सात कलर ऑप्शन मिल जाते हैं।

  • Blazing Blue
  • Wicked Black
  • Fiery Yellow
  • Forza Blue
  • Striking Red
  • Black Panther
  • Iron men
Tvs Raider 125cc
Tvs Raider 125cc

Tvs Raider 125cc Engine & Performance

Tvs Raider 125cc SmartXonnect के इंजन की बात करे तो इसमे 125cc, सिंगल सिलिन्डर, एयर और ऑइल कूल्ड इंजन मिलता है, जो 11.38 PS की पावर जनरैट करता है, और 11.2 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है। इस इंजन से बहुत अच्छी एफिशेंसी मिलेगी और लोग टम ड्यूरेबिलिटी भी काफी अच्छी मिलेगी। इस इंजन में आपको 3 वाल्स मिल जाते है, इसी वजह से इसके परफॉर्मेंस से लोग बहुत ज्यादा इम्प्रेस रहते है। इसमे 5 स्पीड मैनुअल गेयर बॉक्स मिल जाता है। बाइक में 99 Kmph की टॉप स्पीड मिल जाती है।

इस बाइक को 0-100 Kmph तक पहोचने में सिर्फ 22 सेकंड का वक्त लगता है। इस बाइक में लीड ऐसिड की 12V की बटेरी मिल जाती है। ये बाइक सिटी में 71 Kmpl की माइलिज देता है, और हाईवे पर 65 Kmpl की माइलिज प्रवाइड करता है, जो एक प्लस पॉइंट कह सकते है।

Engine125cc, Single cylinder, Air & Oil cooled, SI
Power11.38 PS
Torque11 Nm
MileageCity – 71 Kmpl, Highway – 65 Kmpl
Top Speed99 Kmph

Tvs Raider 125cc Tyre, Brake & Suspension

अब Tvs Raider 125cc के टायर की बात करे तो इसमे फ्रन्ट में 80/100 – 17 साइज़ का ट्यूबलेस टायर और 431.8 mm का अलॉइ व्हील मिल जाता है। वही रेयर में  100/90 – 17 साइज़ का टायर और 431.8 mm का अलॉइ व्हील मिल जाता है। फ्रन्ट में 240mm का डिस्क ब्रेक और रेयर में 130 mm का Drum ब्रेक मिल जाता है। फ्रन्ट में Telescopic सस्पेंशन और रेयर में Monoshock गैस चार्ज्ड 5 स्टेप एडजस्टेबल सस्पेन्शन मिल जाते हैं।

Tyre17 Inch Tubeless
WheelAlloy
BrakingFront – Disc, Rear – Drum

Tvs Raider 125cc Features

Tvs Raider 125cc के फीचर्स की बात करे तो इसमे 5 इंच TFT Digital दिसप्ले मिल जाता है, जिसमे स्पीडोमीटर, ओड़ोमीटर, ट्रिपमीटर, क्लॉक, फ्यूल गेज, बैटरी हेल्थ जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते है। इसमे Ambient Light सेंसर, साइड स्टैन्ड इंडीकेटर, वेदर अपडेट, हेलमेट इंडीकेटर और ऑटो ब्राइटनेस जैसे फीचर्स भी मिल जाते है। इसमे Eco और Power जैसे दो राइडिंग मॉड्स मिल जाते है। इसमे USB चार्जिंग पॉइंट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, Call/SMS Alert, वॉयस आसिस्टन्ट, और मोबाईल एप जैसे टोटल 99 से भी ज्यादा फीचर्स मिल जाते है।

Instrument Console5 Inch TFT Digital Display
ClockYes
Bluetooth ConnectivityYes
Call/SMS AlertYes
Music ControlYes
Auto Brightness SensorYes
USB Charging PortYes
Voice AssistantYes
NavigationYes
Mobile ApplicationYes
Tvs Raider 125cc
Tvs Raider 125cc

Tvs Raider 125cc Bike Dimension

इस बाइक के Dimension की बात करे तो, इस बाइक की विड्थ 785 mm की है, इसकी लेंथ 2070 mm की मिलती है, हाइट 1028 mm की मिलती है, और 1326 mm का व्हीलबेस मिल जाता है। इसमे 10 लीटर का फ्यूल टैंक मिल जाता है। इस बाइक में 180 mm की ग्राउन्ड क्लीयरन्स मिलता है, और इसका कर्ब वैट 123 Kg का है।

Width785 mm
Length2070 mm
Height1028 mm
Wheelbase1326 mm
Ground Clearance180 mm
Kerb Weight123 Kg

Tvs Raider 125cc Price

अंत में Tvs Raider 125cc SmartXonnect की प्राइस की बात करे तो हालमे इसकी एक्स शोरूम प्राइस अहमदाबाद में ₹1,08,400 देखने को मिल रही है, और इसकी ओनरोड प्राइस ₹1,26,000 के आसपास देखने को मिल जाएगी। इसकी ऑनरोड प्राइस स्टेट और सिटी के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है। इस बाइक में 5 वर्ष और 60,000 Km की वॉरन्टी मिल जाती है।

Related Posts

Jawa 42 FJ नए अपडेट के साथ हुआ लॉन्च, इसका कातिल लुक रॉयल एनफील्ड को दे रहा है मात, 334cc का दमदार इंजन इसको दे रहा है ताकत, जाने पूरी डिटेल्स

Royal Enfield Continental GT 650 जो पावरफूल इंजन के साथ रोड मचाएगी तहलका, 27 Kmpl की माइलिज और 169 Kmph की टॉप स्पीड जाने पूरे फीचर्स

You Might Also Like

Leave a Comment