TVS Ronin TD Special Edition डिजिटल डिस्प्ले, स्पेशल फीचर्स और 225cc इंजन के साथ बाजार में है एक आकर्षक विकल्प

By Meet Bhanderi

Published On:

TVS Ronin

TVS Ronin TD Special Edition जो की एक बेहतरीन बाइक है, जिसके बारे में इस लेख में हम डिटेल्स में बात करने वाले है। इसमे 225cc का दमदारइंजन है, और इसका लुक देखोगे तो आपको सीधा पसंद आ जाएगी। साइड से भी आपको काफी एट्रेक्टिव लुक में देखने को मिल जाती है। बढ़िया कलर कॉम्बिनेशन के साथ में देखने को मिल जाती है। इस लेख में हम TVS Ronin के टॉप मोडेल के बारे में बात करने वाले है।

Tvs Ronin Look & Design

इसका लुक काफी अच्छा लगता है, फ्रंट में T सेप में आपको DRL देखने मिल जाती है। जिसे LED पायलट लैम्प कह सकते हो। काफी अच्छी लाइटिंग देखने जाती है। ऑल LED लाइट के सेटअप के साथ में आपको लाइटिंग मिल जाती है। LED इंडिकेटर इसमे देखने को मिल जाती है। रीयर में आपको LED टैल लैम्प भी मिल जाता है। इसकी ग्रैब रेल काफी अच्छे से पकड़ने को मिल जाती है। इंडिकेटर भी LED वाली मिलती है। TVS का 3D लोगों मिल जाता है। इस बाइक में रोड्स्टर बाइक की बॉडी देखने को मिल जाती है।

Tvs Ronin TD Special Edition में मिलते कलर ऑप्शन:

  • Delta Blue
  • Down Orange
  • Nimbus Gray
  • Midnight Blue
  • Stargaze Black
  • Galactic Grey
  • Magma Red
  • Lighting Black
TVS Ronin
TVS Ronin

Tvs Ronin Engine & Performance

इसकी इंजन और परफॉरमेंस की बात करें तो 225.9cc का सिंगल सिलिन्डर के साथ 4 स्ट्रोक, 4 वाल्व, SOHC इंजन मिल जाता है। इसकी पॉवर 20.4 PS के साथ में 7750 RPM पे देखने को मिलता है। वही 19.93 Nm का 3750 RPM पर टॉर्क प्रोड्यूस करता है। ये बाइक 43 kmpl का माइलेज निकाल के दे देगी। ये बाइक 120 Kmph की टॉप स्पीड प्रवाइड करता है, और 0 से 100 Kmph तक पहुचने में इस बाइक को सिर्फ 14.5 सेकंड का वक्त लगता है।

Engine225.9cc, Single Cylinder, Oil Cooled, 4 Stroke, 4 Valve SOHC
Power20 PS
Torque19.93 Nm
Mileage43 Kmpl
Top Speed120 Kmph
Gear Box5 Speed Manual

Tvs Ronin Tyre, Brake & Suspension

अब इस बाइक के टायर, ब्रेक और सस्पेन्शन की बात करे टो इसमे फ्रंट में 110/70-17 साइज़ का ट्यूबलेस टायर मिल जाता है, रेयर में 130/70-17 साइज़ का ट्यूबलेस टायर मिल जाता है। वहीं फ्रन्ट में 300 mm की Disc ब्रेक मिल जाती है, और रेयर में 240 mm की Disc ब्रेक मिलती है। इसमें हमें ABS चैनल का सपोर्ट भी मिलता है। फ्रंट में 41mm USD सस्पेन्शन मिलता है, और रेयर में 7 स्टेप एडजस्टेबल प्रीलोड Mono Shock सस्पेन्शन मिल जाता है।

Tyre17 Inches Tubeless
BrakeDisc
ABSYes
SuspensionFront – 41mm USD, Rear – Mono Shock Adjustable

Tvs Ronin Features

Tvs Ronin TD Special Edition के फीचर्स की बात करे तो इसमें Digital इन्सट्रूमेंट कंसोल देखने को मिलता है, जिसमें स्पीडॉमीटर, ओड़ोमीटर, ट्रिपमीटर, टेकोमीटर, फ्यूल इकोनॉमी, क्लॉक देखने को मिल जाती है, और ABS में रैन और अर्बन मोड मिल जाते है, इंजन की लाइटिंग देखने मिल जाती है। इसमे USB चार्जिंग पोर्ट, हैज़र्ड लाइट, और साइड स्टैन्ड इन्डीकैटर जैसे कई फीचर्स मिलते है। दोनों साइड पेसेन्जर फुटरेस्ट मिल जाते है।

Instrument ConsoleDigital
ClockYes
ABS ModeRain & Urban
USB Charging PortYes
Hazard LightYes
LightingLED
DRLsYes
Side Stand IndicatorYes
TVS Ronin
TVS Ronin

Tvs Ronin Dimension

इस बाइक के डाईमेंसन की बात करे तो इसमे 1170 mm की हाइट मिलती है, 805 mm की विड्थ मिलती है, 795 mm की सैडल हाइट मिलती है, 2040 mm की लेंथ मिलती है, और 1357 mm का व्हीलबेस मिल जाता है। इसमे 181 mm का ग्राउन्ड क्लीयरन्स मिल जाता है, और इसका कर्ब वैट 159 kg है।

Height1170 mm
Width805 mm
Saddle height795 mm
Length2040 mm
Wheelbase1357 mm
Kerb Weight159 Kg

Tvs Ronin Price

Tvs Ronin TD Special Edition की प्राइस की बात करें तो एक्स रूम प्राइस आपको 1,72,700 के आसपास देखेने को मिलती है। इसकी ऑन रोड प्राइस दिल्ली में 2,00,500 के आसपास देखने को मिल जाएगी। स्टेट और सिटी के हिसाब से ऑन रोड प्राइस अलग-अलग हो सकता है।

Related Posts:

Triumph Speed 400 Best Sport Bike Option, जिसमे लिक्विड कूल्ड इंजन के साथ मिलता है ट्रैक्शन कंट्रोल भी, बारिश में भी चलेगी स्मूद

TVS Apache RTR 160 Best Racing Sport Bike जो Digital डिस्प्ले के साथ दे रहा है 61 Kmpl की ARAI माइलिज, जाने प्राइस और बाकी चीज़े

You Might Also Like

Leave a Comment