Zelio Eeva 28 Ah 60V सस्ता और सुविधाजनक इलेक्ट्रिक स्कूटर, LED लाइटिंग के साथ डिजिटल डिस्प्ले और बढ़िया रेंज ऑप्शन

By Meet Bhanderi

Published On:

Zelio Eeva

Zelio Eeva स्कूटर एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल है, जो देखने में आकर्षक है और इसमें कई फीचर्स शामिल हैं। इसके टॉप वेरीअन्ट 28 Ah 60V के बारे में डिटेल्स में जानने वाले है। वैसे Zelio एक अच्छी Ev ब्रांड बनती जा रही है। बहुत ही कम प्राइस में और अच्छी रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर अगर आपको लेना है तो आप Zelio Eeva को चूस कर सकते हो। इसमें बैक लाइट, ब्रेक लाइट, और इंडिकेटर्स शामिल हैं, जो इसकी सुरक्षा और दृश्यता को बढ़ाते हैं। चलिए अब स्कूटर के बारे में डिटेल्स में जानते है।

Zelio Eeva Look & Design

जेलिओ ईवा स्कूटर का लुक और डिजाइन बहुत आकर्षक है। इसका रंग मेटालिक है, जिसमें ब्लू और ब्लैक का संयोजन है, जो इसे एक आधुनिक और स्टाइलिश लुक देता है। फ्रन्ट में LED हेडलाइट, LED DRLs, और LED टर्न इंडीकेटर देखने को मिल जाते है। इस प्राइस पॉइंट में भी हमे LED सेटअप ऑफर किया गया है, जो किसी और स्कूटर में नहीं मिलता है। इसके रीयर में LED टैललाइट देखने को मिल जाएगी। मड गार्ड दिया है, जिसके दोनों साइड रिफ्लेक्टर मिल जाते है, और बढ़िया ग्रैब हैन्डल भी दिया गया है।

इस स्कूटर में उपलब्ध 4 कलर ऑप्शन नीचे मुजब है।

  • Grey
  • Black
  • Blue
  • White
Zelio Eeva
Zelio Eeva

Zelio Eeva Battery & Range

Zelio Eeva के बैटरी और मोटर की बात करे तो इसमे Li-ion टाइप की 1.68 kWh की बैटरी देखने को मिल जाती है, जिसको फूल चार्ज होने में 6 से 8 घंटे का समय लग जाता है। मोटर की बात करे तो इसमे 48/60V BLDC मोटर देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर में हमे 60 से 120 km की क्लैम्ड रेंज मिल जाती है, और इसमे लो स्पीड मिलती है, जिससे इसको रजिस्टर कराने की और इसको चलाने के लिए लाईसेन्स की कोई जरूरत नहीं होती।

Battery1.68 kWh Li-ion
Motor48/60V BLDC
Range60 to 120 Km
Charging Time6-7 Hour

Zelio Eeva Tyre, Brake & Suspension

अब बात करे टायर, ब्रेक और सस्पेन्शन की तो इसमे फ्रन्ट में 90/100-10 साइज़ का ट्यूब लेस टायर मिल जाता है, और 254 mm का Alloy व्हील मिल जाता है। इसमे फ्रन्ट और रेयर दोनों में Drum ब्रेक मिल जाती है, और फ्रन्ट में Hydraulic सस्पेन्शन मिल जाता है। रेयर में में भी 10 इंच का ट्यूबलेस टायर मिल जाता है, और 254 mm का Alloy व्हील मिल जाता है।

Tyre10 Inches Tubeless
BrakeDrum
WheelAlloy
SuspensionFront – Hydraulic, Rear – Spring

Zelio Eeva Features

अब Zelio Eeva के फीचर्स के बारे में बात की जाए तो इसमे डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, डिजिटल बैटरी स्टैटस, और एंटी थेफ्ट अलार्म जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते है। इसमे USB चार्जिंग पोर्ट भी मिल जाता है, सेंट्रल लॉकिंग भी मिल जाता है, की लेस इग्निसन मिल जाता है, और फ्रन्ट में स्टॉरिज स्पेस मिल जाता है। पेसेन्जर फुटरेस्ट मिल जाता है। प्राइस बहुत कम होने की वजह से इसमे उतने खास फीचर्स नहीं मिलेंगे, लेकिन रेंज बहुत अच्छी मिल जाती है।

Instrument ConsoleDigital
USB ChargingYes
Anti Theft AlarmYes
Central ClockingYes
LightingLED
Storage SpaceYes
Zelio Eeva
Zelio Eeva

Zelio Eeva Dimension

Zelio Eeva के डाईमेंसन की बात करे तो इसमे 1120 mm की हाइट मिलती है, 680 mm की विड्थ मिलती है, और 1860 mm की लेंथ मिल जाती है। इस स्कूटर का कर्ब वैट 118 Kg है। ये स्कूटर 150 Kg तक लोड उठाने की क्षमता रखता है। इस स्कूटर में काफी अच्छा स्टॉरिज स्पेस भी मिल जाता है।

Height1120 mm
Width680 mm
Length1860 mm
Kerb Weight118 Kg

Zelio Eeva Price & Warranty

अब Zelio Eeva 28 Ah 60V की प्राइस की बात करे तो इसकी एक्स शोरूम प्राइस ₹57,500 के आसपास देखने को मिल रही है, और इसकी ऑनरोड प्राइस भी सेम ही देखने को मिल जाएगी। अब वॉरन्टी की बात करे तो इस स्कूटर की बैटरी पर 1 साल की वॉरन्टी और मोटर पर भी 1 साल की वॉरन्टी मिल जाती है।

Related Posts:

Ather 450X Smart Design और बेहतरीन परफॉरमेंस के साथ 2.9 kWh बैटरी पैक, क्या ये बन सकती है आपकी भविष्य की सवारी

Komaki X One जो भारत का सबसे सस्ता और किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटरों में से है एक, मोटर पर 3 साल और 30,000 Km की वॉरन्टी

You Might Also Like

Leave a Comment